कुछ बड़ा होने वाला है‌! पहले आर्मी चीफ से मुलाकात, फिर पीएम मोदी को रिपोर्ट करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पहलगाम हमले के बाद कुछ बड़ा होने की चर्चा तेजी से चल रही है. इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह सबसे पहले आर्मी चीफ से मुलाकात की और लंबी मंत्रणा की. उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थिति प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. राजनाथ ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक गहन मंत्रणा हुई.

Advertisement

रक्षा मंत्री सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की है और पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन और स्थिति की जानकारी दी है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह साउथ ब्लॉक पहुंचे थे, जहां उन्हें सेना प्रमुख ने सैन्य ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी थी.

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी का बेहद रुख देखा जा रहा है. ऐसे में पूरी दुनिया में यह चर्चा है कि कुछ बड़ा होने वाला है और भारत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने जा रहा है. दिल्ली से लेकर बॉर्डर तक हाईअलर्ट देखने को मिल रहा है.

गोपनीय रखी जाएगी जानकारी

पहलगाम में आतंकी हमले पर देश का आक्रोश थम नहीं रहा है. आतंकियों को गिरफ्त में लेने का ऑपरेशन लगातार चल रहा है. संकेत बड़ी तैयारी के हैं. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री सिंह की इस बैठक की जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा. ये बैठक सैन्य ऑपरेशन की रणनीति का हिस्सा है.

पीएम मोदी ने क्या कहा था…

एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा था, पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुःख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है. भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है. मुझे एहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है. पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है. उनकी कायरता को दिखाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक vibrancy थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था. पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे. देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया.

पीएम मोदी ने आगे कहा था, आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है. हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है. मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी और 16 टूरिस्ट घायल हो गए. उसके बाद सेना ने पूरे इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. हेलिकॉप्टर और ड्रोन के जरिए जंगलों को खंगाला जा रहा है.

Advertisements