पिछले दो दिनों से गेहूं खरीदी बंद होने से नाराज किसानों का गुस्सा सोमवार को दोपहर तक खरीदी शुरू नहीं होने से फूट पड़ा उन्होंने श्योपुर खातौली कोटा हाइवे पर चक्काजाम लगा दिया. नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है.जाम की बजह से गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम बीएस श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए है.
मामला शहर से सटे हुए जैदा के समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्र का है, जहां पिछले शनिवार को दोपहर से गेहूं खरीदी बंद पड़ी हुई है. किसानों को उम्मीद थी कि रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से गेहूं खरीदी शुरू की जाएगी.लेकिन सोमवार को दोपहर 12.15 मिनिट तक गेहूं खरीदी शुरू नहीं हो सकी इसे लेकर नाराज किसानों ने हाइवे पर चक्काजाम लगा दिया है. उनकी मांग है कि फसल खरीदी शुरू की जाए किसान दीपक मीणा का कहना है कि पिछले दो दिनों से फसल खरीदी बंद है उन्होंने अधिकारियों को से दो बार निवेदन कर लिया पंरतु कोईं सुनवाई नहीं हुई इससे परेशान होकर चक्काजाम लगाना पड़ा है.
किसान बोले 8 दिन से किसान लाइन में लगे हुए है
किसान दीपक मीणा ने कहा कि किसान लगातार 8 दिन से लाइन में लगा हुआ है. यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है फिर भी किसान अपना गेहूं तुलवा रहा है प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है इसके बाद में शनिवार को 100 ट्रॉली की तुलाई हुई थी. और रविवार को यहां कांटा नहीं चलाया. आज सोमवार को तुलाई होनी थी 9 बजे कांटा नहीं चलाया इसी को लेकर किसानों ने यहां पर चक्का जाम लगाया है। प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं है.
मिल संचालक बोला प्रशासन की लापरवाही से मिल बंद लाखों का नुकसान
श्योपुर जैदा वेयर हाउस के पास स्थित मिल संचालक विनोद बंसल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1 अप्रैल से उपार्जन केंद्र शुरू हुआ है, जब से हमारा मिल बंद पड़ा हुआ है। न हमारे पास पक्का माल आ रहा है,न कच्चा माल यहां से जा रहा है. 100 करोड़ यूनिट की यह फैक्ट्री है, बैंक का ब्याज बिजली का बिल स्टाफ का वेतन सभी का नुकसान हो रहा है और कोई सुनने वाला नहीं है मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन भी लगा दी गई है और एसडीएम बीएस श्रीवास्तव को आवेदन दे दिया है, प्रशासन आता है एक और दो दिन के लिए इस जाम को खुलवा दिया जाता है। फिर वही हालत होने लगते हैं। प्रतिदिन की यही समस्या है चार दिन से निकलने तक की जगह नहीं है. उपार्जन केंद्र इस क्षेत्र में 2 लाख मैट्रिक टन की क्षमता के वेयरहाउस बने हुए हैं किसानों का डायरेक्ट माल वेयरहाउस पर तोड़ रहा है लेकिन अब व्यवस्था के कारण पूरा इच्छापूरा गांव नवोदय स्कूल दो और वेयरहाउस है सभी के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं कोई सुनने वाला नहीं है। खरीदी केंद्र पर लुट का काम चल रहा है। पंरतु प्रशासन की ध्यान नहीं दे रहा है.