कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी और पटौहा के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, सोमवार, 28 अप्रैल को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा पहुंची और घायलों को तत्काल रीठी के शासकीय अस्पताल लाया गया। यहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना कटनी दमोह मुख्य मार्ग पर स्थित देवरी और पटौंहा के बीच हुई है, जिसने एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमे दोनो युवक घायल हो गए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है.
बताया गया है की बाइक सवार दमोह की ओर जा रहे थे तभी यह घटना हो जिसमे बाइक सवार युवको को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है.