लखीमपुर खीरी: सरकारी ज़मीन पर अवैध मस्जिद निर्माण पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

लखीमपुर खीरी :  जिले के संपूर्णानगर में नेपाल सीमा से सटे इलाके में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था. शिकायत के बाद तहसील और पुलिस की टीम ने मस्जिद को ध्वस्त करा दिया.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को एडीएम के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है. रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. वहां से पूरी तरह से मलबे को हटा दिया गया है.

संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे कृष्णानगर में 2023 में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद बनाने का काम कमेटी द्वारा कराया जा रहा था. किसी ग्रामीण ने इसकी शिकायत की थी. अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था.

इससे पूर्व 2023 में मस्जिद बनाने का काम शुरू हुआ था. उस समय शिकायत पर पहुंचे तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने मस्जिद को रुकवा दिया था, लेकिन उसके बाद से कमेटी की तरफ से मस्जिद का निर्माण फिर से कराया जाने लगा.

रविवार की शाम एडीएम संजय सिंह के नेतृत्व में पलिया उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार आरती यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार यादवेंद्र यादव व संपूर्णानगर थाना प्रभारी अंबर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर बुलडोजर मंगवाकर निर्माणाधीन मस्जिद को ध्वस्त करा दिया। मलबे को भी वहां से हटवा दिया.

उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट ग्राउंड एक्ट की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद बनाई जा रही थी. सूचना पर तत्काल प्रभाव से निर्माण ढहा दिया गया. उधर, संपूर्णानगर के थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण हो रहा था, जिसे खाली कराने के लिए यह कार्रवाई की गई.

Advertisements