सुलतानपुर: मानव कल्याण सेवा फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में राष्ट्रपति शासन की मांग

सुलतानपुर जिले में मानव कल्याण सेवा फाउंडेशन ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है, फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर चिंता जताई है. संगठन का कहना है कि पश्चिम बंगाल में पिछले एक दशक से हिंदुओं के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की घटनाएं हो रही हैं.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के संरक्षण में ये घटनाएं हो रही हैं और पुलिस भी इनमें सहयोग कर रही है. ज्ञापन में मुर्शिदाबाद की घटना का विशेष उल्लेख किया गया है. फाउंडेशन ने कहा कि एक समय पश्चिम बंगाल की पहचान मां दुर्गा पूजा और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से थी. लेकिन वर्तमान स्थिति चिंताजनक है. मानव कल्याण सेवा फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय सचिव त्रिभुवन नारायण सिंह, मीनू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता निष निषाद और महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता मिजाद ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

संगठन ने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

Advertisements