कौशाम्बी: मिट्टी में दब गई खुशी, घर को नया करने की थी तैयारी… 5 की मौत; तीन की हालत गंभीर

यूपी के कौशाम्बी जिले में मिट्टी ढहने से दबकर पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. हालांकि, डॉक्टर ने वहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज जारी है.

Advertisement

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह की है. यहां घरों में पुताई के लिए तालाब के किनारे मिट्टी की खुदाई चल रही थी. इसी समय मिट्टी का टीला अचानक भरभराकर ढह गया. मिट्टी के नीचे कई लोग दब गए.

मिट्टी में दब गई खुशी

पुलिस की जानकारी के अनुसार मिट्टी के मलबे में दब जाने से 17 साल की खुशी, 18 साल की सुमन, 50 साल की कछराई देवी, 35 साल की ममता और 30 साल की लालती की मौत हो गई. वहीं, सपना, मैना देवी, सुगन और टीकरडीह को हल्की चोट लगी है. ये सभी कोखराज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. गांव की महिलाएं मिट्टी खोदने के लिए एक तालाब के किनारे गई हुई थीं. वो पीली मिट्टी की खुदाई कर रही थीं. इसी दौरान मिट्टी का टीला ढह जाने के चलते मिट्टी की खुदाई कर रही महिलाएं टीले में दब गईं. जब इसकी सूचना गांववालों को मिली तो आनन-फानन में गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

इसके बाद सभी को मिट्टी से निकालने का प्रयास शुरू किया गया. सभी घायलों को निकालने के बाद मेडिकल कॉलेज मंझनपुर भेजा गया था. वहां पांच लोगों की मौत हो गई, बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो किशोरी शामिल हैं. डीएम मधुसूदन हुलगी ने बताया है कि मिट्टी खोदते समय 3 महिलाओं और दो किशोरियों की मौत हो गई है. बाकी तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. टीम को मौके पर भेजा गया है.

Advertisements