उत्तर प्रदेश के बांदा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. आरोपी वारदात के बाद खुद थाने पहुंच गया और पुलिसकर्मियों से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लो. आरोपी के ऐसा बोलने से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए.
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने पड़ोस के रहने वाले दबंग युवक को कह दिया था कि तुम लोग रात रात भर क्यों झगड़ते हो, तुम लोगों की लड़ाई खत्म ही नहीं हो रही है. बस इसी बात से गुस्सा होकर दबंग से उसकी कहासुनी शुरू हुई और फिर दबंग ने कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.
एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जिस तमंचे से हमला किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक और आरोपी चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है.
कस्बे के ही औगासी रोड अयोध्यापुरी के रहने वाले 42 वर्षीय राजू, रामचन्द्र और संजय तीनों भाई आपस मे पारिवारिक विवाद के चलते लड़ाई झगड़े कर रहे थे. उसी दौरान पड़ोसी और चचेरे भाई रज्जन 56 वर्ष झगड़ा सुनकर पहुंचे और विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगे. साथ ही रज्जन ने बड़े होने के नाते कह दिया कि तुम लोग आए दिन इसी तरह झगड़ा करते हो, रात रात भर लड़ाई करके नहीं थकते हो.
बस इसी बात को लेकर राजू नाराज हो गया और कहने लगा कि तुम ज्यादा नेता बनते हो, फिर आवेश में तमंचा निकालकर गोली मार दी. इसके बाद कट्टे को फेंककर खुद थाने पहुंच गया.