देवर से कराई पति की हत्या, खुद भी खाया जहर… मृतक की सास ने भी लगाई फांसी; ये है पूरी कहानी

हरियाणा के जिंद के लुदाना में एक माह में दो परिवाार उजड़ गए. यहां एक माह में दंपत्ती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कारण बना अवैध संबंध. दरअसल, लुदाना गांव में एक महिला के अपने चचेरे देवर से अवैध संबंध थे. महिला ने पहले अपने चचेरे देवर से कहकर अपने पति की हत्या करवाई, फिर जब कॉल डिटेल निकलने पर फंसने का डर हुआ तो महिला ने भी जहर खा लिया.

Advertisement

वहीं आरोपी की मां को लोग ताने देने लगे, जिससे तंग आकर उसने भी अपनी जान दे दी. इस पूरे मामले का खुलासा एक माह तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी महिला के चचेरे देवर को पकड़ा और उससे पुछताछ की. आरोपी का नाम सोनू है. लुदाना गांव के रहने वाले सुरेंद्र और पूजा की पांच साल पहले शादी हुई थी. एक साल बाद उनके घर घर में एक बेटे का जन्म हुआ.

महिला और चचेरे देवर में बढ़ी नजदिकियां

शादी के दो साल बाद पूजा और आरोपी चचेरे देवर सोनू में नजदिकियां बढ़ गईं, जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए. जबकि सोनू की शादी भी हो गई है. आरोपी सोनू के उसके भाभी के साथ तीन सालों से अवैध संबंध थे. 27 मार्च को पूजा से सोनू से कहा कि वो उसके पति सुरेंद्र की हत्या कर दे. पूजा के कहने के बाद आरोपी सोनू ने अपने चचेरे भाई सुरेंद्र को पहले शराब पिलाई.

चचेरा भाई ही बन गया हत्यारा

इसके बाद आरोपी सुरेंद्र को खेत में ले गया. फिर सिर में रॉड मारकर उसको बेहोस किया. इसके बाद उसने सुरेंद्र को केबल से करंट लगा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद वो अपने भाई के शव को कार में घर आया. यहां सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने उसके शव को मोटर पर रखा और ड्रामा किया कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने के कारण हुई है.

परिवार वालों ने किया अंतिम संस्कार

परिवार वालों ने भी मान लिया कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने के कारण ही हुई है. फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन जिस रात सुरेंद्र की हत्या की गई थी उस रात की सीसीटीवी फूटेज परिवार वालों ने खंगाली तो देखा कि सोनू सुंरेंद्र को ले जा रहा है. इससे परिवार वालों का शक सोनू गहरा हो गया. फिर सुरेंद्र का फोन देखने पर पता चला कि उसने अंतिम बार सोनू से बात की थी.

पुलिस ने निकलवाई आरोपी की कॉल डिटेल

इसके बाद पुलिस ने सोनू की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि एक दिन में सोनू और पूजा ने 30 से ज्यादा बार फोन पर बात की थी. इससे पूजा को डर लगने लगा. तब उसने 15 अप्रैल को जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद सोनू गांव से भाग गया. गांव वाले सोनू और पूजा के अवैध संबंधों की चर्चा करने लगे. यहीं नहीं गांव वालों ने सोनू की मां को ताना देना शुरू कर दिया.

गांव वालों के तानों से परेसान होकर आरोपी की सुदेश ने 22 अप्रैल को फांसी लगा ली. सोनू अपनी मां के अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ. ये सब आरोपी सोनू से पुलिस पूछताछ में बताया. वहीं इस पूरे में पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दिवान सिंह ने बताया कि इस हत्या के लिए उपयोग की जाने वाली लोहे की रॉड और कंरंट लगाने वाली केबल बरामद कर ली गई है. साथ ही वो कार और बाइक भी जब्त कर ली गई है, जिससे शव लाया गया था.

Advertisements