पहलगाम हमले पर नसीम बानो का भड़काऊ पोस्ट, एमपी पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी

ताजा मामला डिंडोरी जिले से सामने आया है। यहां एक महिला कॉलेज लेक्चरर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि लेक्चरर ने एक विवादित WhatsApp स्टेटस पोस्ट किया था। उसने आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था। लेक्चरर का नाम नसीम बानो है और वह आदर्श महाविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर हैं। इस पोस्ट के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने गुरुवार की रात सिटी कोतवाली के बाहर धरना दिया। वे लेक्चरर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शिकायत के आधार पर लेक्चरर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बानो के परिवार वालों ने दी सफाई

ABVP नेताओं ने मीडिया को बताया कि डॉ. बानो ने पहलगाम हमले को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। डॉ. बानो के परिवार ने सफाई दी है कि किसी ने उनके WhatsApp अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था। उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो उन्होंने नहीं बनाया है। परिवार का कहना है कि उन्होंने गलती से इसे शेयर कर दिया था और इस मामले को जानबूझकर धार्मिक विवाद के तौर पर तूल दिया जा रहा है।

जबलपुर में भी हुई है गिरफ्तारी

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जबलपुर पुलिस ने 27 साल के मोहम्मद ओसाफ खान को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने हमले के बारे में एक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। खान ने हमले की एक फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था कि लाश के पास खड़ी रो रही महिला की जांच होनी चाहिए। हो सकता है कि उसने शूटर को हायर किया हो और मौका मिलते ही अपने पति को मरवा दिया हो।

Advertisements
Advertisement