बरेली: कोर्ट गेट पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, मचा हड़कंप

बरेली : सोमवार दोपहर बरेली जनपद न्यायालय के गेट नंबर 1 के पास अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग की चपेट में पास खड़ी एक बाइक भी आ गई. घटना के समय न्यायालय परिसर के बाहर भारी भीड़ थी. वीआईपी मूवमेंट के चलते गेट पर ट्रैफिक भी अधिक था, जिससे दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके तक नहीं पहुंच सकीं.

Advertisement

मौके पर मौजूद वकीलों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. वकीलों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग नियंत्रित हो चुकी थी.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर में ओवरहीटिंग से शॉर्ट सर्किट हुआ था. आग से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे बिजली उपकरणों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं. 

Advertisements