स्वास्थ्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण: DKS हॉस्पिटल को स्वास्थ्य मंत्री का अल्टीमेटम, 24 घंटे में लगाए AC नहीं तो…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर के डीकेएस अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का सोमवार को औचक निरीक्षण किया है। मंत्री ने अलग-अलग वार्डों में दौरा किया, इस दौरान उन्हें कई वार्डों में एयर कंडीशनर खराब मिले। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 24 घंटे में ठीक कराने की बात कही है, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी। मरीजों ने बताया कि,अस्पताल के कई वार्डों में एयर कंडीशनर (AC) खराब हैं, जिसके कारण गर्मी में असुविधा हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर सभी खराब एसी को ठीक करने या नए एसी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आरामदायक वातावरण प्रदान करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाए और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी को तत्काल दूर किया जाए।

Advertisements
Advertisement