बिजनौर : हल्दौर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. इस दौरान हत्या और चोरी के मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हल्दौर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — जीवा पुत्र ओमप्रकाश, सोनू पुत्र सुनील और विपिन पुत्र शकील — को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी जीवा के दाहिने पैर में गोली लग गई.
बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने 6 अक्टूबर को राजवीर की गाड़ी में सवार सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी की हत्या कर दी थी. दोनों के शव 9 अक्टूबर को गंगानदी से बरामद किए गए थे. मृतक सोमपाल खुद भी चोरी के एक मामले में वांछित और मुजफ्फरनगर के थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.