Advertisement
बिजनौर : थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर बैराज में सोमवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, गांव के एक छप्पर नुमा घर में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों ने कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आगजनी की इस घटना में कई परिवारों के घर और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक भारी आर्थिक नुकसान हो चुका था.
हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजे की मांग की है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
Advertisements