‘खून से तिलक करो, गोलियों से आरती’, PAK से बात करने की सलाह पर कांग्रेस नेता पर भड़के निशिकांत दुबे

पहलगाम में भीषण आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा की पाकिस्तान से बात करने की सलाह पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बुरी तरह भड़क गए और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के पाकिस्तान से बातचीत के सुझाव पर कहा, जब पाकिस्तान हमारे लोगों को मार रहा है, तो क्या हमें उनकी आरती उतारनी चाहिए?

सोमवार को मीडिया से बातचीत में निशिकांत दुबे ने कहा, ‘पाकिस्तान के आतंकवादी हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहे हैं और यहां कुछ नेता यह कह रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए, क्या हमें उनकी आरती उतारनी चाहिए? पाकिस्तानियों को सिर पर बैठाना चाहिए? यह सोच देश के शहीदों के बलिदान का अपमान है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हूं, हमारा एक ही नारा है, कश्मीर है पुकारती, पुकारती है भारती, खून से तिलक करो, गोलियों से आरती क्योंकि दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

निहत्थे पर्यटकों पर बरसाई गोलियां

बता दें कि 22 मार्च को पहलगाम में निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान से आए आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे. कांग्रेस नेता के बयान को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि आतंकवाद समर्थक देशों से बातचीत की पैरवी करने वालों को पहले उन परिवार वालों से एक बार मिल लेना चाहिए जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश फैल गया है और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. हमले के बाद भारत ने ताबड़तोड़ पांच बड़े फैसले लिए जिसमें सिंधु जल समझौता को स्थगित करना सबसे बड़ा फैसला था. इससे पाकिस्तान बौखला गया है और भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. भारत के सख्त कदम से दोनों देशों के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है.

Advertisements
Advertisement