मऊगंज : जिले के डगडौआ गांव में रविवार शाम करीब 6 बजे आई तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचा दी. आंधी के चलते गांव से गुजर रही 11,000 केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दयालाल साकेत के मकान पर आ गिरा. तेज करंट की चपेट में आकर घर में भीषण आग लग गई, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस 100 डायल सेवा और मऊगंज से दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को सूचित किया, जिसके बाद तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कराई गई. दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
दयालाल साकेत के घर से सटे रामलाल, हीरालाल और जानकी साकेत के मकान भी थे, जो इस हादसे में सुरक्षित रहे. गनीमत रही कि आग की लपटें पड़ोसी घरों तक नहीं पहुंचीं, अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था.
हादसे से डरे-सहमे ग्रामीणों ने तत्काल सहायता की मांग की. फरियादी ने इस घटना को लेकर दोपहर में मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. गांव में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है.