गोंडा: थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर में रविवार की रात में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और बर्तनों में तोड़फोड़ कर जान से मार डालने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
पहाड़ापुर गांव निवासी इसहाक अहमद पुत्र रसीद (करेठे) ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल श्रीवास्तव और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह एक गरीब मजदूर है,जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. 27 अप्रैल 2025 की रात करीब 8 बजे अनिल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अब्दुल रऊफ और इकबाल अहमद उनके मड़हे में घुस आए। आरोपियों ने उनके घर के बर्तन फेंक दिए, चूल्हा तोड़ दिया और सामान बिखेर दिया। इतना ही नहीं, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसहाक का कहना है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल श्रीवास्तव अपनी दबंगई के बल पर आए दिन उन्हें डराते- धमकाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल उन पर दबाव बना रहे हैं कि उनकी बात मानें और उनके कहे अनुसार बयान दें, वर्ना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पीड़ित ने कहा कि विपक्षी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए अनिल श्रीवास्तव जिम्मेदार होंगे. इसहाक और उनके परिवार को विपक्षियों से जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि उनकी गरीबी का फायदा उठाकर प्रधान प्रतिनिधि उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। इसहाक ने पुलिस और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है.