उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रही 25 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसके दोनों हाथों की नस भी कटी मिली है. उसका निर्वस्त्र शव छत के कमरे में चारपाई पर मिला है. उसकी बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात भोजन के बाद वो घर की छत पर बने कमरे में सोने के लिए चली गई. सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पिता ने बाहर से खटखटाकर उसको उठने के लिए आवाज दिया, लेकिन काफी देर तक कमरे से कोई आहट नहीं आई. ऐसे में पिता पड़ोसी के घर की छत से अपनी छत पर गया और कमरे का नजारा देख दंग रह गया. युवती निर्वस्त्र हालत में थी. उसका गला धारदार हथियार से काटा गया था.
यह देख पिता चीखते-चिल्लाते हुए छत से नीचे आकर मोहल्ले वालों को घटना की जानकारी दी. पश्चिम शरीरा पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. युवती का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है.
ऐसे में ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे एक युवती की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने तमाम वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं. इस घटना का बहुत जल्द अनावरण किया जाएगा. दुष्कर्म के बाद हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि शव निर्वस्त्र हालत में नहीं मिला है, लेकिन लड़की के शरीर पर मौजूद कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं.
बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में कौशांबी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. बारात देखने गई 7 वर्षीय नाबालिग के साथ टॉफी देने के बहाने ले जाकर दो युवकों ने गैंगरेप किया था. नाबालिग लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी खोज में निकले. इस दौरान नाबालिग वो खून से लथपथ मिली. उसे आनन-फानन में परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया. परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगाया था.