UP: बहन से बात करने पर नाराज युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला, 26 लोगों को दी जान से मारने की धमकी, Video 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के चौसाना चौकी क्षेत्र के टोडा गांव में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई. गांव के चबूतरे पर बैठे सरफराज पर गौतम नामक युवक ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. सरफराज ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गौतम लगातार हमला करता रहा. घायल सरफराज सड़क पर जा गिरा.

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी ऊन में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि बहन से फोन  पर बात करने को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया.

बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी गौतम ने पीड़ित परिवार को खुलेआम धमकी दी कि वह उनके 26 लोगों की हत्या कर देगा. गांव में दहशत का माहौल फैल गया है. सरफराज की मां ने बताया कि आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर चुनौती दे रहा था.

घटना के बाद चौसाना पुलिस हल्के में कार्रवाई कर मौके से चली गई, जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारी ने नाराजगी जताई. वहीं, पुलिस मीडिया पर घटना साझा करने का दबाव बनाती नजर आई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और फिर हमला कर सकता है. परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले की जां

च कर रही है.

 

Advertisements