जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण, दिए सुधार के सख्त निर्देश

चंदौली : जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को फाइलों के सुव्यवस्थित रख-रखाव सहित विभिन्न निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पटल पर ई-ऑफिस के संचालन की जानकारी मांगी और संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.

Advertisement1

निरीक्षण के दौरान फाइलों के रख-रखाव में अनियमितता और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सही प्रक्रिया और गाइडलाइंस के अभाव में काम की गति धीमी हो जाती है. अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइंस पढ़ने और फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए एक महीने का समय दिया गया.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगले निरीक्षण में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फाइलों पर नंबरिंग और उनकी सूची अलमारियों पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने कहा, “काम की पहचान उसकी गुणवत्ता से होती है। सही तरीके से काम करने पर ही अधिकारियों और कर्मचारियों की छवि बेहतर बनती है.”

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी विराग पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को छोटी-मोटी खामियों को भी जल्द सुधारने के निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement