मेरठ में आम पर पेशाब करके बेचने का मामला सामने आया है. मेरठ के कचहरी परिसर में पेशाब करके आम बेच रहे एक फल विक्रेता को वकीलों ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं आक्रोशित वकीलों ने फल का पूरा ठेला ही पलट दिया. जिसके बाद वकीलों ने खुद ही वीडियो बनाया. जिसमें लोगों से ऐसे फल विक्रेता उसे फल ना खरीदने की अपील भी करते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो मेरठ का है या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे मेरठ कचहरी के पास का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है. लेकिन मेरठ के वकीलों, पुलिस ने इससे अभी इंकार किया है.
मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां कचहरी परिसर में इस्लाम नाम का यह शख्स पिछले लंबे समय से फल बेचता आ रहा है. अचानक वकीलों ने इस्लाम को फलों पर पेशाब करते हुए देख लिया. फल विक्रेता की इस घिनौनी करतूत पर आक्रोश उमड़ पड़ा. इसके बाद वकील इकट्ठा हुए और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसका फल से लदा हुआ ठेला भी पलट दिया. जिसके बाद उसकी पिटाई की गई और छोड़ दिया गया. मेरठ कचहरी के वकील भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे कि जो वकील वीडियो मे ंदिख रहे हैं वो मेरठ के ही हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने किया इंकार
इस पूरे वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अफसर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, उनके अनुसार ऐसी कोई घटना अभी तक संज्ञान में नहीं है.