दुल्हन तो हम ले जाएंगे’… विदाई के समय गन पॉइंट पर कर लिया किडनैप, दूल्हे राजा देखते रह गए

बिहार के दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र में दुल्हन को पिस्टल के बल पर किडनैप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां जानकी देवी ने सकतपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उनका घर मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में है. 25 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी माला कुमारी (20) की शादी घनश्यामपुर निवासी भगलू राम के पुत्र संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

26 अप्रैल 2025 को देर शाम नवविवाहिता अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थी. साथ में दूल्हा संजय राम, दुल्हन का भाई पप्पू राम, लड़के का पिता बबलू राम, लड़के का जीजा और गाड़ी का ड्राइवर भी थे. रास्ते में मुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने पीछा किया. दुल्हन का भाई पप्पू राम ने एक बदमाश की पहचान की, जो गंगापुर गांव का रहने वाला है.

बताया जाता है कि बदमाशों द्वारा गन पॉइंट पर गाड़ी रोकी गई. ड्राइवर को पिस्टल सटाकर गेट खोलने को कहा गया. बदमाशों के पास चार चाकू और चार पिस्टल थे. गेट नहीं खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पिस्टल देख डर के मारे ड्राइवर ने गेट खोल दिया. दो बदमाश गाड़ी में घुसे और दुल्हन को खींचकर बाइक पर बैठा लिया. जाते-जाते धमकी दी कि पुलिस को खबर दी तो दूल्हन को जान से मार देंगे.

दुल्हन के पास सोने-चांदी के जेवर

बताया जाता है कि दुल्हन के पास सोने और चांदी के जेवर थे. दूल्हे के पास भी सोने की अंगूठी थी. बदमाश जेवर और नकदी भी लेकर भाग गए. इधर, घटना की जानकारी दुल्हन के भाई पप्पू राम ने अपनी मां को दी. इसके बाद परिजन लखनौर थाना पहुंचे. वहां से उन्हें सकतपुर थाने भेजा गया. मां जानकी देवी ने आशंका जताई कि बदमाश उनकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं. उन्होंने बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई.

दूल्हे के पिता भगलू राम ने बताया कि 25 अप्रैल को बेटे संजय की शादी गंगापुर में कराई थी. 26 अप्रैल को विदाई के बाद सकतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुल्हन को अगवा कर लिया. साथ में गहने और पैसे भी लूट लिए. वहीं दूल्हा संजय कुमार ने बताया कि शादी के बाद पत्नी माला को लेकर लौट रहा था. मुहतरिया चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर माला को गाड़ी से उतार लिया और फरार हो गए.

दुल्हन का चल रहा दूसरे लड़के से अफेयर

सूचना लखनौर थाना में दी गई. वहां से सकतपुर थाना भेजा गया. संजय ने बताया कि शादी में दी गई सामग्री जैसे बाइक, पलंग, कुर्सी, टेबल, पेटी, बक्सा पहले ही उनके घर पहुंचा दिए गए थे. इधर, संजय ने कहा कि अगर पुलिस माला को बरामद भी कर दे तो वह उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इज्जत और प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है. अब वह दूसरा विवाह करेंगे. उन्होंने प्रशासन से शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की का प्रेम-प्रसंग पिछले एक साल से किसी लड़के से चल रहा था.

Advertisements
Advertisement