जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से हिमाचल प्रदेश में ट्रैवल एजेंटों का कारोबार प्रभावित हुआ है. पिछले कुछ दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 80-90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं. शिमला में एंटेलोप टूर्स एंड ट्रैवल्स में काम करने वाले ऋषभ ठाकुर ने कहा, ‘पहलगाम में हुए हमले से हिमाचल प्रदेश में भी कारोबार प्रभावित हुआ है. कश्मीर के लिए 80-90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं.’
उन्होंने न्यज एजेंसी को बताया, ‘पिछले दो सालों में कश्मीर में पर्यटन में तेजी देखी गई, लेकिन आतंकी हमले के बाद कश्मीर के लिए कारोबार ठप हो गया है. हाल तक हम रोजाना कश्मीर के लिए चार से पांच पैकेज (पर्यटकों को) दे रहे थे, लेकिन अब कश्मीर और अमरनाथ यात्रा के लिए बुक किए गए ज्यादातर पैकेज रद्द हो गए हैं.’
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ठाकुर ने कहा, ‘हम उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करने और दोबारा से प्लान करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पर्यटक डरे हुए हैं और कह रहे हैं कि सुरक्षा संबंधी मुद्दे हैं और वे अपने परिवार के सदस्यों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते.’
अमरनाथ यात्रा पर भी असर
पहलगाम हमले ने अमरनाथ यात्रा पर भी असर डाला है. शिमला में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले अखिल चौहान ने कहा कि आतंकी हमले के बाद गुजरात और महाराष्ट्र से यात्रा के लिए जाने वाले समूहों को रद्द कर दिया गया है. आतंकवादियों ने पिछले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए, जिसके बाद घाटी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई
हालांकि, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. शिमला होटल एवं पर्यटन स्टेकहोल्डर के अध्यक्ष एम के सेठ ने सोमवार को कहा, ‘हम अच्छे सीजन की उम्मीद कर रहे हैं. मौजूदा समय में सप्ताहांत के दौरान कमरों में 80-85 प्रतिशत तक लोग भर जाते हैं. आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ने पर इसके और बढ़ने की उम्मीद है.’