बिहार समस्तीपुर : जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहमा पंचायत के बरदौनी गांव में सोमवार की शाम एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने स्थानीय प्रशासन और डाक विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गांव के एक बच्चे द्वारा पोखर में मवेशी धोते समय संयोगवश तीन बड़े बोरे देखे गए, उक्त बोड़ा को खोलने पर अंदर सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड भरे पाए गए. सोहमा पंचायत के मुखिया के घर से सौ मीटर की दूरी पर पोखर में ओरिजिनल आधार कार्डों का इस प्रकार लावारिस हालत में पाया जाना न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि आम जनमानस के अधिकार और निजता के साथ एक गंभीर खिलवाड़ भी प्रतीत होता है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैंकड़ों कि संख्या में लोग जुट गए वहीं आधार कार्ड की स्थिति को देखते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने तत्काल रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी को दूरभाष पर पूरे मामले की सूचना दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर घटना की गहन जांच पड़ताल करवाई जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि यह आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के कर्मियों द्वारा वितरित किए जाने थे, किंतु लापरवाही या किसी दुर्भावनावश इन्हें पोखर में फेंक दिया गया. इस पूरे प्रकरण ने सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता और जवाबदेही पर गंभीर प्रश्न चिह्न लगा दिया है. इस संबंध में बिथान के BDO आफताब आलम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ग्रामीणों की मांग है कि इस शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी आम नागरिक के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ इस प्रकार की लापरवाही न हो.