बलिया के बैरिया थाना के गेट पर कीन्नरों ने ताली बजाते हुए बवाल काटा, पुलिस पर लगाया न्याय व सुरक्षा न देने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए दर्जनों किन्नर सोमवार को 12 बजे के लगभग बैरिया थाना पहुंचकर थाने के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.किन्नरों ने पुलिस कर्मियों के सामने तालियां पीट कर विरोध जताया.जिससे अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई.किन्नरों का आरोप था कि पुलिस पैसा लेकर विपक्षियों के पक्ष में काम कर रही है. जिसके खिलाफ हम लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया वह दोबारा आकर हमें मारने पीटने की धमकी दे रहा है.

बता दे की पश्चिम बंगाल के अशरफपुर थाना इतहर जिला उत्तर दिनाजपुर निवासी किन्नर प्रीती सरकार ने विगत 24 अप्रैल को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हमारे साथ मारपीट गाली-गलौज हुआ. जान मारने की धमकी दी गई.

किन्नरों ने कहा हमारे घर में घुसकर हमें सेक्स करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. हमनें विरोध किया तो हमें बेरहमी से मारा पीटा गया.मामले में घटना की बात हमने थाने में बताया था. अब वही बदमाश आकर फिर हमें धमकी दे रहे हैं. हम यहां न्याय के लिए आए थे लेकिन हमें न्याय नहीं मिला.बैरिया थाना के गेट पर हंगामा कर रहे किन्नरों को बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें अपने यहां बुलवाया और उनसे बात की. प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने किन्नरों को 24 अप्रैल को ही दर्ज किया मुकदमे का नकल दिया और उन्हें बताया कि इस प्रकरण में मैंने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष भेज दिया था. अब वहां से वह जमानत करा करके चारों आरोपी आ गए होंगे. हां अगर वह आकर तुम लोगों को फिर धमकी देते हैं तो एप्लीकेशन लिख करके हमें दो हम अभी मुकदमा दर्ज कर फिर आगे की कार्यवाही करेंगे. जिस पर बैरिया क्षेत्र के किन्नर संगठन की मुखिया रेखा ने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि यह सभी किन्नर दूर से अपने कला का प्रदर्शन कर लग्न के दिन में यहां कुछ कमाने आए हैं. यह कहां मुकदमा लड़ते फिरेंगे. हम तो यह चाहते हैं कि पीछे की जो घटना हो गई वह हो गई. लेकिन हमें न्याय दिया जाए. इस किन्नर को या किसी भी किन्नर को कोई प्रताड़ित न करें, और जो लोग आकर बार-बार धमकी दे रहे हैं, उन्हें रोका जाए.

प्रभारी निरीक्षक ने किन्नरों को आस्वस्त किया कि मैं फिर उन लोगों को बुलाकर डांट फटकार दे रहा हूं. यदि वह शरारत करते हैं तो हमें तुरंत फोन से सूचना दें. आप लोग चाहे तो तहरीर दे दें. मैं मुकदमा दर्ज कर लूंगा.

Advertisements
Advertisement