बिहार के मुजफ्फरपुर से लकड़ी कारोबारी को फैक्ट्री में हाथ-पैर बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल, उप प्रमुख के पति ने संजय साहनी नाम के युवक को लकड़ी खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी संजय ने पैसे नहीं लौटाए थे. इसी बात से गुस्सा होकर उप प्रमुख के पति ने संजय की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित की शिकायत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की उप प्रमुख रिंकू कुशवाहा के पति शशि कुमार उर्फ खलीफा ने संजय सहनी को लकड़ी खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे. लकड़ी खरीदने के लिए दिए पैसे वापस नहीं करने पर उप प्रमुख के पति शशि ने युवक की अपनी फैक्ट्री में रस्सी से हाथ पैर बांधकर बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे संजय को वहां से छुड़ाकरभगा दिया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़ित से छीने 50 हजार
पीड़ित संजय का आरोप है कि इस दौरान शशि ने उससे 50 हजार रुपये, मोबाइल और चैन भी छीन ली. घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर किया गया. यह पूरी घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है. हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने का एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीलिंग फैक्ट्री में युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई
इस वायरल वीडियो में उप प्रमुख का पति शशि कुमार संजय को पीलिंग फैक्ट्री में पीटता हुआ नजर आ रहा है.घटना के बाद शशि कुमार के खिलाफ पीड़ित ने मोतीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, इस पूरी घटना को उप प्रमुख के पति ने बदनाम करने की साजिश बताया है.