नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने री-नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 1563 उम्मीदवारों के लिए ही आयोजित की गई थी, लेकिन महज 813 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे. री-टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, री-नीट की परीक्षा में टॉपर के 680 नंबर आए हैं, जबकि इसी छात्र को पहले हुई परीक्षा में 720 नंबर आए थे.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1567 उम्मीदवारों के पास यह विकल्प था कि या तो वह फिर से परीक्षा में बैठे या फिर ग्रेस मार्क्स के बिना रिजल्ट को चुने. 1567 उम्मीदवारों में 6 टॉपर भी शामिल थे. जिनमें से पांच ने दोबारा से परीक्षा दी हैं. वहीं एक उम्मीदवार ने पुराने नम्बर को ही चुना. जिन पांच उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी उनमें से एक के सबसे ज्यादा नंबर 680 हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अब सिर्फ 61 टॉपर रह गए
पहले हुई नीट यूजी की परीक्षा के रिजल्ट में 67 उम्मीदवार टॉपर थे, लेकिन री नीट की परीक्षा के बाद अब 61 टॉपर ही रह गए हैं. इसमें 44 उम्मीदवार ऐसे हैं जो टाई ब्रेक के जरिए से टॉपर हैं. वहीं 813 उम्मीदवारों में से कोई भी 720/720 नंबर हासिल नहीं कर सका. री नीट की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार 6 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग में भाग लेंगे.
क्या है टाई ब्रेक थ्योरी?
इस बार के नीट यूजी परीक्षा में एक प्रश्न पत्र ऐसा था जिसमें एनसीईआरटी के नए और पुरानी किताब के हिसाब से अलग अलग उत्तर था. ऐसे में परीक्षा के बाद छात्रों ने इस पर सवाल खड़ा किया. वहीं एनटीए ने दोनों उत्तर को सही माना और 44 उम्मीदवार जिन्हें 716 नंबर आए थे उन्हें टाई ब्रेकर के आधार पर 720 कर दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो टॉपर की संख्या महज 17 होती.