सोनभद्र: अनपरा में खड़े ट्रक से बाइक टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत

सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र के औडी मोड़ सिंगरौली मार्ग पर सोमवार शाम एक हृदयविदारक घटना घटी. ककरी कोल खदान से दिहाड़ी मजदूरी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे दो युवकों की कोयला लदे एक खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवकुमार (उम्र करीब 23 वर्ष) पुत्र चतुरी प्रसाद और नाहर सिंह (उम्र करीब 33 वर्ष) पुत्र दयाशंकर, दोनों निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला खोडिया थाना अनपरा सोनभद्र के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम शिवकुमार और नाहर सिंह मोटरसाइकिल संख्या यूपी 64 एवाई 5113 पर सवार होकर ककरी कोयला परियोजना से अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे थे। जैसे ही वे औडी-सिंगरौली मुख्य मार्ग पर सुभाष ममता मोटर्स के पास पहुंचे, उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कोयला लदे ट्रक संख्या जेएच 02 एटी 9536 से टकरा गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने जब उन्हें देखा तो वे मृत पाए गए. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. माना जा रहा है कि यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी.

घटना की सूचना मिलते ही अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements
Advertisement