बरेली में इश्किया सजा: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को खंभे से बांधकर पीटा

बरेली : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया ग्राम प्रधान के मौजूदगी में खंभे से बांधकर प्रेमी को जूते चप्पल और लाठी डंडों से पीटा,मारपीट में उसका सिर फट गया और खून की धार बहाने लगी इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस पहुंचने से पहले ग्रामीण ने प्रेमी को भगा दिया मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

 

झांसी निवासी एक युवक 5 साल पहले फरीदपुर पहुंचा वह क्षेत्र में पानी के बताशे बेचने का काम करता है करीब 3 साल पहले उसे मुस्लिम युवती से प्रेम हो गया रविवार शाम युवती के घर वाले एक शादी में गए हुए थे तभी युवती ने फोन करके उसे घर बुला लिया कुछ ही देर में परिवार वाले पहुंच गए जहां उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया जिसके बाद गांव वालों ने युवक को बिजली के खंबे से रस्सी से बांध दिया और उसकी जूते चप्पल बेल्ट और लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी इस दौरान कई लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया.

 

पुलिस को दी सूचना जांच जारी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक को गांव से भगा दिया गया फिलहाल पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल लोगों में बहस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट दे रहे हैं कुछ लोग इस प्रेम संबंधों का नतीजा बताया तो कुछ इसे मुस्लिम युवती को फसाने की साजिश बता रहे हैं.

Advertisements