श्योपुर: जिले की बड़ौदा पुलिस को चोरों ने चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मकड़ावदा कलां में चोरों ने किसान के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सोने चांदी और 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस गांव में बहुत चोरी की वारदात हो गई है. बढ़ती चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने यह पुलिस चौकी की मांग की है जिससे चोरी सहित अन्य वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके.
पीड़ित किसान बोला ग्रामीण महिला ने जानकारी दी तब खुलासा हुआ
पीड़ित राधेश्याम बैरवा ने पुलिस को बताया कि,मेरे पिता राधेश्याम बैरवा और मां दो बहनें खाना खा पीकर घर के आंगन में टीनशेड में सो गए.सुबह जब मेरी माता-पिता और बहन सो कर उठे तो गांव के एक व्यक्ति राकेश योगी की पत्नी बंटी बाई ने हमें बताया तुम्हारे घर के पीछे की दीवार पीछे से टूटी बढ़िया तो हम लोगों ने दरवाजा खोला तो अंदर कुंडी लगी हुई थी हमने पीछे से जाकर दरवाजा खोला तो कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का दरवाजा खुला पड़ा था। और सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था फिर मैंने लड़के विनोद व बहु रवीना बेरवा से फोन पर पूछा कि तुम्हारा जेवर कहा रखा था। तो बहू ने बताया कि एक स्टील के टिफिन में चांदी की पायल सोने का बल सोने की नाथ अन्य सामान रखा बह मौके पर नहीं मिला फरियादी ने बताया कि सोने चांदी के जेवरात समेत करीब 1.5 लाख रुपए की चोरी हुई है.
दो साल पहले हुई चोरी के मामले में पीड़ित को नहीं मिला चोरी गया माल
ग्रामीण जगदीश आर्य ने बताया कि पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है।पुलिस अपना काम कर करती है। परंतु चोरों के हौसले बुलंद है।2 साल पहले हमारे घर में भी चोरी की घटना हुई थी। बदमाश नीम के पेड़ के माध्यम से घर की कुंडी खोली और लगभग 8 लाख का मशरूका ले गए थे। हालांकि पुलिस ने मामले में खुलासा कर दिया है। बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया पंरतु अभी तक चोरी गया माल नहीं मिला हैं।
ग्रामीणों ने चौकी स्थापित करने की मांग की
रामस्वरूप राठौर, प्रकाश प्रजापति, सोनाराम घनश्याम शर्मा,ने बताया कि मकड़ाबदा कलां गांव सहित अन्य गांव राजस्थान बोर्डर से सटे हुए हैं.यहां राजस्थान के बदमाश और एमपी के बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर राजस्थान की तरफ भाग जाते है।जिससे इस क्षेत्र में चोरी सहित अन्य घटनाएं सामने भी आई है। ग्रामीण क्षेत्र इलाकों के ग्रामीणों की मांग है कि इस जगह एक चौकी स्थापित की जाए जिससे पुलिस का भय बदमाशों में बना रहे और बदमाश इस क्षेत्र में आने से डरे.राजस्थान की सीमा लगी होने की बजह से बदमाश मौके का फायदा उठा कर भाग जाते है.
थाना प्रभारी बोले चोरी का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, बदमाशों को पनपने नहीं दिया जाएगा
बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि मकड़ावदा कलां गांव में राधेश्याम बैरवा के घर में बदमाशों ने दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फरियादी ने पुलिस को आवेदन दिया है और पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर तंत्र सहित अन्य गोपनीय कार्रवाई शुरू कर दी है।जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन के सख्त निर्देश है कि, गुंडे बदमाशों और अन्य घटनाएं करने बालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे.जिससे आमजन में पुलिस पर भरोसा बना रहे और अपराधियों पर पुलिस का भय.