लखीमपुर खीरी : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवा व्यापारी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया.
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवा व्यापारी की मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
सुनहरी मस्जिद के सामने भारत इंटरप्राइजेज के युवा व्यापारी मुनव्वर अंसारी (28 वर्ष) किसी काम से राजापुर की ओर गए थे. सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह ओवरब्रिज से होकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान गलत दिशा में आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मुनव्वर की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के मुताबिक दो साल पहले ही मुनव्वर की शादी हुई थी. उसकी नौ माह की बेटी भी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.