उदयपुर जिला पावरलिफ्टिंग में युवाओं का दबदबा, कई नए चेहरे बने विजेता, गौरव साहू स्ट्रॉन्ग मैन

Rajasthan: जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लवकुश इनडोर स्टेडियम में आयोजित उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ. प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “सीनियर स्ट्रॉन्ग मेन ऑफ उदयपुर” का खिताब अपने नाम किया, जबकि नीलम डांगी “सीनियर स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ उदयपुर” बनीं.

Advertisement

जूनियर वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौर “जूनियर स्ट्रॉन्ग मैन” और मानसी रावत “जूनियर स्ट्रॉन्ग वूमेन” रहीं. सब जूनियर वर्ग में रूपेश बरांडा को बेस्ट लिफ्टर और साधना खोईवाल को बेस्ट गर्ल्स लिफ्टर घोषित किया गया.

विभिन्न भार वर्गों में स्वर्ण पदक विजेताओं में गौरव साहू, जयेश कामोया, सूरज गहलोत, विशाल प्रजापत, नवीन शर्मा, मानसी रावत, कशिश सिसोदिया, पायल नलवाया, बुशरा सुल्ताना, नीलम डांगी, नितेश सोनी, सौरभ दीप मेसी, निखिल मेघवाल, मितांशु सेन, युद्धवीर सिंह राठौड़, रूपेश बरांडा, काव्य सिदाना, गर्वित तेली, पीयूष राज भोई, चिराग हासिजा, जय तेली, रजत मीणा, साधना खोईवाल, हंसीका कामोया, धानी साहू, दीक्षा नागदा, सोहन नलवाया और ओम सिंह चौहान शामिल रहे.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि तीरंदाजी कोच गिरधारी सिंह चौहान थे और अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने की. जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी स्वर्ण पदक विजेता अगले माह डीग में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisements