बलरामपुर जिला में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त आज तड़के ऑर्केस्ट्रा देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पेंडारी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिवार में क्षेत्र में मातम पसर गया है।
सड़क दुर्घटना का ये मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पेंडारी में एक ग्रामीण के घर छठी कार्यक्रम के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। परसडीहा निवासी अमन भारती अपने रिश्तेदारी में कोटराही गांव गया हुा था। यहां से वह अपने दोस्त बिजेंद्र कुमार के साथ बाइक से ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए पेंडारी गया था। पेंडारी में रात को ऑर्केस्ट्रा देखने के बाद एक अन्य साथी अमरेश मरकाम के साथ दोनों युवक बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान बलंगी-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में पेंडारी मोड़ के पास युवकों की तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जंगल में जा गिरे। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवको की मौके पर ही मौत हो गयी।
सुबह रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और तीनों युवकों को देखा। जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक तीनों युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर इस हादसे की जानकारी के बाद गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।