नरवाई जलाना पड़ा भारी: 107 किसानों पर FIR, 6.70 लाख का जुर्माना

सतना :  नरवाई जलाने के मामलों में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सतना जिले के नागौद ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई की है। 1 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच हुई घटनाओं की जांच के बाद 27 गांवों के 107 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है और उन पर कुल 6 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.यह कार्यवाही क्षेत्र में बढ़ते नरवाई जलाने के मामलों और उससे होने वाले नुकसान को देखते हुए की गई है.

Advertisement

नरवाई जलाने की घटनाओं की जांच नागौद एसडीएम जितेन्द्र वर्मा के निर्देशन में की गई, जिन्होंने सभी मामलों की रिपोर्ट थाना प्रभारी अशोक पांडेय को सौंपी.इसके आधार पर संबंधित किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने किसानों को जवाब देने के लिए 29 अप्रैल और 1 मई की तारीख तय की है.

एक विशेष मामला कोटर थाना क्षेत्र के गोरड्या गांव का है, जहां किसान इंदू प्रजापति ने अपने खेत की नरवाई जलाई, जिससे आग फैलकर पड़ोसी किसान नंदलाल केवट की खड़ी फसल तक पहुंच गई और पूरी फसल जलकर राख हो गई. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 324(4) के तहत केस दर्ज किया गया है.

प्रशासनिक लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन ने नरवाई जलाने पर रोक के आदेशों के पालन में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.ये सचिव हैं कलबलिया के सोनेलाल रवि और पुतरीचुआ के दिनेश गौतम. इन पर आरोप है कि इन्होंने न तो किसानों को रोकने का प्रयास किया, न ही किसी प्रकार की जागरूकता फैलाई और न ही पुलिस या उच्च अधिकारियों को जानकारी दी.दोनों सचिवों को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.

यह मामला यह दर्शाता है कि सरकार अब नरवाई जलाने को लेकर गंभीर है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि इससे होने वाले पर्यावरणीय और कृषि संबंधी नुकसान को रोका जा सके.

क्या आप इस विषय पर कानूनी पक्ष या किसानों के अधिकारों से जुड़ी जानकारी भी चाहते हैं?

Advertisements