Left Banner
Right Banner

अयोध्या: भारतीय क्यों कुशिन कराटे समर कैंप का हुआ सफल समापन, 80 प्रतिभागी हुए सम्मानित

Uttar Pradesh: अयोध्या में भारतीय क्यों कुशिन कराटे संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर ट्रेनिंग कैंप का समापन राजकरण इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि डॉ. ओ. पी. सहाय की गरिमामयी उपस्थिति में यह समापन समारोह संपन्न हुआ. आयोजन का नेतृत्व थर्ड एंड ब्लैक बेल्ट दिलदार सिंह ने किया.

कैंप में बच्चों और युवाओं को आत्मरक्षा की आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित किया गया. जापान से प्रशिक्षित ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षकों अभय सिंह, शेर बहादुर सिंह, उत्तम सिंह, दृष्टि सिंह, अर्पित अग्रवाल, दिलीप सिंह गौतम, शशि प्रभाकर पंकज, सृष्टि सिंह और आनंद सिंह  ने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की बारीकियाँ सिखाईं.

समापन समारोह में 80 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

आयोजक दिलदार सिंह ने कहा:
“हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा आत्मनिर्भर बने और विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सके.”

 

Advertisements
Advertisement