Left Banner
Right Banner

रायपुर में बाइक चोर गिरोह के 4 आरोपी पकड़ाए:चोरी की 4 बाइक भी बरामद, बाइक बेचने के लिए ग्राहक की कर रहे थे तलाश

रायपुर में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार बाइक भी बरामद किया गया है। इन गाड़ियों को चोरों ने खमतराई थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चोरी की थी। इन गाड़ियों की कुल कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए हैं।

खमतराई थाने में विरेन्द्र कुमार देवांगन ने 8 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उनकी पल्सर गाड़ी को घर के सामने से किसी ने चोरी कर ली है। इसी तरह 17 अप्रैल को सुरेश कुमार ने शिकायत दी कि उनकी बाइक भी चोरी हो गई है।

इन दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एक पुराना बदमाश चोरी की बाइक घर पर छिपा कर रखा है। उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

दो पुराने चोर निकले

पुलिस ने आरोपी करण यादव की घेराबंदी कर पूछताछ की। तो पता चला कि सहयोगी लाकेश साहू‌, विक्की उर्फ भावेश दिवाकर और अमन यादव के साथ मिल कर उरकुरा क्षेत्र में बाइक चोरी किये हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों से चार बाइक बरामद की है। इनमें से दो आरोपी करण और अमन पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।

Advertisements
Advertisement