रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में चोरों ने एक अनाज व्यापारी के सूने मकान से डेढ़ लाख रुपए नकद और सोने के आभूषण चुरा लिए। इसी दौरान बदमाशों ने एक अन्य मकान में भी सेंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
कस्तूरबा नगर गृह निर्माण समिति की गली नंबर 6 निवासी अनाज व्यापारी मनीष सोमानी के मकान में चोरी की वारदात हुई। सोमानी नायन गांव में रहते हैं और शहर के मकान में आना-जाना लगा रहता है। रविवार दोपहर वे मकान पर आए और कुछ देर बाद वापस गांव चले गए। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे और परिवार को सूचित किया।
लाखों की नकदी और गहने चुराए
मौके पर पहुंचे सोमानी ने बताया कि चोर मकान से 1.70 लाख रुपए नकद और करीब 1.35 लाख रुपए कीमत की तीन सोने की अंगूठियां ले गए। कुल मिलाकर लगभग 3.05 लाख रुपए की चोरी हुई है।