लखीमपुर में मंदिर पर हमला! मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ी, गांव में भड़का आक्रोश

लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के गांव बहारगंज के बाहर देवस्थान मंदिर में अराजक तत्वों ने मां दुर्गा की मूर्ति तोड़कर धार्मिक उन्माद भड़काने का प्रयास किया। बता दें कि अभी एक सप्ताह पूर्व बेलवा गांव के बालाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने का मामला ठंडा भी नहीं हो पाया था कि इस घटना ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया.

Advertisement

 

बताते हैं कि बहारगंज गांव की महिलाएं जब देवस्थान पर मां दुर्गा की पूजा करने पहुंचीं तो मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्ति टूटी देखकर गांव में सूचना दी.इससे लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.सूचना पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार, सर्वेश यादव और सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह सहित गोला, फरधान, मैलानी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

किसी तरह मामले को संभालते हुए लोगों का गुस्सा शांत किया गया. प्रधान इसवेंद्र वर्मा की तहरीर पर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

 

घटना से आक्रोशित अखिल भारत हिंदू महासभा के डॉ. पीयूष शुक्ला, नीरज मिश्रा एवं ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अभी एक सप्ताह पूर्व बेलवा गांव में इसी तरह मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.आरोपियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने विधि-विधान से पूजन कराकर खंडित मूर्ति को विसर्जन के लिए भिजवाया, वहीं ग्रामीणों को मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया.

एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि देवस्थान के नाम करीब चार बीघा जमीन है.इसकी पैमाइश कराकर बाउंड्रीवॉल कराई जाएगी। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक अरुणेश मिश्र को देवस्थान की पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisements