सहारनपुर: चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई कर तस्करी करने वाले दो शातिर तस्कर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के पेड़ बरामद

Uttar Pradesh: सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से कीमती हरे-भरे पेड़ों की कटाई और तस्करी करने वाले गैंग के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमत के शीशम और सागवान के पेड़ बरामद किए हैं।पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों से कीमती पेड़ काटते थे और फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर उत्तराखंड सहित विभिन्न जिलों और राज्यों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा है कि इसकी कीमत 10 लख रुपए के आसपास बताई जा रही है आरोपी पर दर्जन मुकदमे दर्ज है और जांच कर कार्रवाई की जा रही है गिरोह के पीछे कौन-कौन शामिल है जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement