Madhya Pradesh: एनएच 30 पर मंगलवार शाम एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। यह घटना एसपी ऑफिस के पास हुई, ट्रक कटनी की ओर जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ट्रक चालक शुभम चौधरी (24) ने बताया कि वह सतना जिले के कचलोहा नागौद का रहने वाला है। वह केजेएस सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड करके मैहर के रेलवे रैक पर माल उतारने जा रहा था। इस दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर गया.
इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।दमकल ने मशक्कत से पाया काबू स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ट्रक केजेएस सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड करके मैहर के रेलवे रैक पर माल उतारने जा रहा था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.