मदर डेयरी ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम में हुआ 2 रुपये का इजाफा 

milk price hike: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. मडर डेयरी ने दूध के कीमत में इजाफा किया है. अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देना होगा. बुधवार से नए कीमत लागू होंगे. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के सभी राज्यों के लिए नए कीमत प्रभावी होंगे. मडर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है.

Advertisement

मडर डेयरी ने क्यों बढ़ाए दाम?

कंपनी का कहना है कि कीमतें इसलिए बढ़ा गई हैं क्योंकि किसानों से दूध लेने की लागत में 4 से 5 रुपये तक का इजाफा हुआ है. इसकी बड़ी वजह देशभर में गर्मी के सीजन का जल्द शुरुआत होना और हीटवेव है, जिससे पशुओं का दूध उत्पादन घट गया है.

कौन-कौन सी वैरायटी के दाम बढ़े?

टोन्ड मिल्क (पाउच) की कीमत 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर हो गया है. फुल क्रीम दूध (पाउच) 68 रुपये से 69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये से 51 रुपये प्रति लीटर हो गई. गाय का दूध 57 रुपये से 59 रुपये प्रति लीटर हो गई. बिना पैक वाला टोन्ड दूध 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर है.

कंपनी ने क्या कहा?

मदर डेयरी ने कहा है कि ग्राहकों पर कंपनी आंशिक बोझ डालती है. जैसे लागत में 4 से 5 रुपये तक का इजाफा हुआ तो ग्राहकों के लिए 2 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी का मकसद है कि किसानों को उनकी लागत का सही दाम मिल सके. साथ ही ग्राहकों को अच्छे क्वालीटी का दूध का निरंतर आपूर्ति होते रहे.

Advertisements