मोनाली ठाकुर के साथ कॉन्सर्ट में बदसलूकी, शख्स ने प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट, सिंगर ने लगाई फटकार

सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर के साथ हाल ही एक कॉन्सर्ट में बदसलूकी हुई, जिससे वह भड़क गईं. मोनाली ठाकुर इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और बदसलूकी करने वाले शख्स को खूब लताड़ा. कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स ने भीड़ के बीच खड़े होकर मोनाली ठाकुर के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया. इससे मोनाली ठाकुर गुस्से से आगबबूला हो गईं.

जानकारी के मुताबिक, Monali Thakur शनिवार, 29 जून को भोपाल की सेज यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने पहुंची थीं. यहां कॉन्सर्ट में कॉलेज के बच्चे थे और भारी भीड़ थी. लेकिन तभी मोनाली ने अचानक कॉन्सर्ट रोक दिया. फिर उन्होंने अपनी टीम से कुछ कहा और भड़क गईं.

मोनाली ठाकुर ने भीड़ में खड़े एक शख्स की ओर इशारा करते हुए बताया कि उसने उनके प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया. उन्होंने इसे यौन उत्पीड़न बताया और कहा कि कुछ लोग भीड़ में छुपकर कमेंट करते हैं. फिर मोनाली ने उस शख्स से कहा कि आप काफी यंग हैं और इस तरह की बात किसी के लिए भी नहीं कहनी चाहिए. मोनाली ठाकुर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर आवाज उठानी थी और इसलिए उन्हें मौका मिला तो बात की.

इसके बाद जब मामला शांत हुआ तो मोनाली ठाकुर का कॉन्सर्ट दोबारा शुरू हुआ और सिंगर ने फिर गाना शुरू कर दिया. वहीं, उस शख्स ने इस मामले पर सफाई दी कि उसने सिर्फ मोनाली के डांस मूव्स पर कमेंट किया था, और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा था.

Advertisements
Advertisement