बिजनौर में दिल दहला देने वाला लव-ट्रैंगल, मुठभेड़ में टूटी मोहब्बत की कमर

 

बिजनौर : थाना कीरतपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस 28 अप्रैल की रात हुए एक हत्या कांड के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी.

एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को कस्बा कीरतपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का पिछले पांच साल से मेहरबान नाम के युवक से प्रेम संबंध था.पति को जब शक हुआ तो उसने पत्नी को रोकने-टोकने की कोशिश की.इससे नाराज़ पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.

मेहरबान ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को गोली मार दी.पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को ट्रैक कर लिया और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी.इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया.मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है.घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पूरे मामले की जांच जारी है.

 

Advertisements
Advertisement