Stock Market: आज कन्फ्यूज कर रहा शेयर बाजार… पहले 200 अंक फिसला सेंसेक्स, फिर लगा दी दौड़

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को कन्फ्यूज करता नजर आ रहा है. जहां एक ओर बीते कुछ दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में जारी तेजी पर शुरुआती कारोबार में ब्रेक लगा नजर आया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) 200 अंक से ज्यादा फिसलकर ओपन हुआ, तो कुछ ही मिनटों में ये बढ़त के साथ ग्रीन जोन में पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. इस दौरान बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) से लेकर इंडसइंड बैंक तक के शेयर (IndusInd Bank Share) खुलने के साथ ही धड़ाम नजर आए.

Advertisement

पहले फिसला, फिर भागले लगा सेंसेक्स
शेयर मार्केट (Share Market) में बुधवार को धीमी शुरुआत हुई और BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 80,288 की तुलना में सुस्ती के साथ खुला और ओपन होते ही 80,055 के लेवल तक टूट गया. लेकिन फिर महज कुछ मिनटों में ही शुरुआती गिरावट तेजी में तब्दील हो गई और ये उछलकर 80,478.73 पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसी तरह NSE Nifty ने भी अपने पिछले बंद 24,335.95 से फिसलकर 24,342.05 पर ओपनिंग की और फिर अचानक ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए 24,395 पर पहुंच गया. 10 बजे के आस-पास दोनों इंडेक्स एक बार फिर से गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आने लगे.

1224 शेयर रेड जोन में ओपन
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की सुस्त ओपनिंग के बीच करीब 1224 कंपनियों के शेयरों ने अपनी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर की, तो वहीं 828 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे रहे, जो तेजी लेकर ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 137 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में Dr Reddy’s Labs, L&T, Cipla, Tata Consumer, TCS के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, तो वहीं Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Trent, Tata Motors और SBI के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

इन शेयरों में तेजी जारी
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बावजूद तेजी के साथ शुरुआत करने वाले स्टॉक्स को देखें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल PowerGrid Share करीब 2%, SunPharma Share 1.50%, HDFC Bank 1.10% के आस-पास ट्रेड करता दिखाई दिया. मिडकैप में VMM Share 9.70%, Godrej Properties Share 5.10%, NAM-India Share 4% और Glaxo Share 3.70%, जबकि Phonix Share 2.60% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.

स्मॉलकैप कंपनियों की बात करें, तो Barbeque Share 6.52% और CEAT Ltd Share 6% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था, वहीं NACL India Share (5%), RR Kabel Share (4%), BlueJet Share (3.90%) और Paras Defence Stock (3.70%) की उछाल मारता नजर आया.

गिरावट में कारोबार कर रहे ये शेयर
अब बात गिरावट में कारोबार कर रहे शेयरों के बारे में करें, तो बुधवार को बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे बड़ा लूजर बनकर ओपन हुआ. Bajaj Finserv Share 6.10%, Bajaj Finance Share 5.90% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा Tata Motors Share 3.40%, SBI Share 3.10%, IndusInd Bank Share 2.50% फिसलकर ट्रेड कर रहे थे.

 

Advertisements