Weather Alert: गर्मी से राहत! उत्तर भारत में शुरू होगी प्री-मॉनसून बारिश, आंधी का भी अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

अप्रैल में इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन महीने के खत्म होते-होते मौसम में राहत मिलनी शुरू हो गई है. उत्तर-पश्चिमी राज्यों को हीटवेव से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई. आज (30 अप्रैल) भी मौसम में ये राहत बरकरार रहेगी. इसके बाद मई महीने की शुरुआत कई राज्यों में आंधी-बारिश के साथ होगी. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अप्रैल महीने में अब तक प्री-मानसून गतिविधियां बेहद कम रही हैं. आज भी इन क्षेत्रों में कोई खास मौसम बदलने की संभावना नहीं है. लेकिन,1 मई की रात से तूफानी मौसमी की शुरुआत होगी. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होंगी और यह धीरे-धीरे आसपास के राज्यों में भी फैल जाएंगी. यह पूरे उत्तर भारत के लिए इस सीजन की पहली लंबी और बड़ी प्री-मानसून बारिश हो सकती है.

पूरे हफ्ते जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

1 मई से राजस्थान में हल्की गतिविधि शुरू होगी. 2 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी बारिश और आंधी की संभावना है, लेकिन सभी जगह एक साथ नहीं होगी. 3 मई से 8 मई तक बारिश पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर फैलेगी- तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, बिजली गिरना और गरज के साथ बारिश इस पूरे हफ्ते जारी रहेंगी. कुछ इलाकों में बहुत तेज तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. यह लंबी बारिश लोगों को लू और गर्मी से राहत देगी.

आज इन इलाकों में बारिश

सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो तीव्र दौर हो सकते हैं. दक्षिणी कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.

Advertisements