Madhya Pradesh: श्योपुर में प्रिंसिपल ने शिक्षक को धक्केमार कर स्कूल से बाहर निकाला, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh: श्योपुर स्थित ढेंगदा आवासीय विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा आवासीय विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक को धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए स्कूल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं में बना हुआ है। वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले में जान शुरू कर दी है.

Advertisement

आरोप है कि ढेंगदा स्थित आवासीय विद्यालय के प्राचार्य चरण सिंह रावत और वहां पर पदस्थ शिक्षक पवन गौड़ के बीच विवाह किस बात को लेकर हुआ है।इसका फिलहाल पता नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है.स्कूल प्राचार्य वहां के शिक्षक पवन गौड़ को धक्का मुक्की करते हुए स्कूल से बाहर निकालते हुए फिर दरवाजा बंद करते हुए साफ दिख रहे है. यह वायरल वीडियो शिक्षा विभाग में खासा चर्चित हो रहा है.

प्रभारी सहायक आयुक्त बोले वीडियो की जांच पड़ताल चल रही है

इस संबंध में प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रिशु सुमन का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच कार्रवाई की जा रही है.वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है।जांच के बाद ही इस संबंध कुछ बताना संभव होगा.

प्राचार्य और शिक्षक के बीच किस बात को लेकर हुआ विवाद 

प्राचार्य और शिक्षक के बीच किस बात को लेकर यह विवाद हुआ है.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।पंरतु जिस तरह यह वीडियो वायरल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.उसमें एक बात तो साफ है कि प्राचार्य द्वारा अपनी मनमानी पूर्वक अपने पद का दुरुपयोग किया गया है. लोगों का आरोप है कि, इस तरह से शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार करना एक प्राचार्य को शोभा नहीं देता है. उक्त प्राचार्य के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए.

Advertisements