Madhya Pradesh: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जिले में पाकिस्तानियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस को एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिला है. यह जांच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद शुरू की गई है, जो उन्होंने केन्द्र सरकार के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत से निकालने को लेकर दिए थे.
गृह मंत्रालय से जारी आदेश के बाद श्योपुर पुलिस ने विभिन्न स्तर से पता कराया है, जिसमें मालूम चला है कि श्योपुर में एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं है. पुलिस अभी और पता कर रही है, पर फिलहाल यहां पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिले हैं, लेकिन ऐसा मालूम चला है कि जिले में बांग्लादेशी घुसपैठिये हो सकते हैं. पुलिस इनके खिलाफ भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर सकती है, हालांकि पुलिस का तर्क है कि अभी इस तरह के आदेश नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से गुजरात में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है, उससे माना जा रहा है कि श्योपुर में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा सकता है.
बता दें कि श्योपुर में बांग्लादेशी घुसपैठिये छिपे हो सकते हैं, क्योंकि जिले में कोरोना के समय में भी चार बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे। वैसे भी यहां के कुछ लोग पीएफआई और इससे पूर्व सिमी जैसे संगठनों से जुड़े रहे हैं, जिससे यहां पर घुसपैठिये होने का संदेह है.
सोशल साइट पर घुसपैठियों को निकालने की आवाज बुलंद
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है, इससे श्योपुर में भी आक्रोश है। लोगों ने जिले में कैंडल मार्च आदि निकालकर जहां मृतकों को श्रद्धांजलि दी है, वहीं ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग भी है। इन्हीं स्थितियों के बीच जिले से पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की मांग भी उठ रही है। भाजपा युवा मोर्चा के नेता राघवेंद्र जाट ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि श्योपुर जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर, यहां अवैध रूप से पाकिस्तानी व बांगलादेशी घुसपैठियों को ढूंढ निकालने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से की गई पोस्ट।रह रहे बांग्लादेश और पाकिस्तानियों को तत्काल निकालना चाहिए.
जिले में चल सकता है सर्च ऑपरेशन
जिले में एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिला है, लेकिन बांग्लादेशियों के होने की संभावना है, क्योंकि कोरोना काल में यहां बांग्लादेशी घुसपैठिये मिले थे. माना जा रहा है श्योपुर पुलिस इसको लेकर सर्च ऑपरेशन चला सकती है, लेकिन इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से पुलिस की ओर से कोई बात नहीं बताई है, सिर्फ इतना कहा कि पाकिस्तानियों से जुड़ी जानकारी मांगी थी, जिनको लेकर सर्चिग कराई गई, जिसमें एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिला.
एसपी बोले जांच में एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिला
जिले के एसपी बीरेंद्र जैन ने बताया कि जिले में एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं है, इसको लेकर जांच करा ली गई है, बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आदेश नहीं है, फिर भी आवश्यकता लगेगी, तो जांच करा लेंगे.