पिस्टल दिखाकर दुल्हन को उठा ले गए थे ‘बदमाश’, वीडियो जारी कर बोली- मैंने ही तो बुलाया था

बिहार के दरभंगा में शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का पिस्टल के नोंक पर हुए अपहरण मामले में अब आया नया मोड़ आ गया है. पूरे मामले का खुलासा एक वायरल वीडियो के आधार पर हुआ है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि आज तक नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो में अपहरण वाली दुल्हन माला के साथ उसका पति बन चुका प्रेमी दिखाई दे रहा है.

दुल्हन ने किडनैपिंग की बात से किया इंकार

दोनों ने खुद वीडियो वायरल कर पुरे मामले का खुलासा किया है. वायरल वीडियो में दुल्हन माला ने पिस्टल के बल अपहरण की बात से साफ इनकार किया है और अपने प्रेमी संग खुद भाग कर शादी करने की बात कबूल की है. दुल्हन ने साफ कहा है कि घरवालों के दबाब के कारण वह अरेंज मैरेज कर रही थी लेकिन माता पिता ने किया जो उसे मंजूर नहीं था. शादी के बाद उसने खुद अपने प्रेमी मनीष कुमार यादव को फोन कर बुलाया था और रास्ते में अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भाग गयी फिर मंदिर में जाकर शादी की थी.

प्रेमी के साथ की कोर्ट मैरिज

इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरेज भी की है और वह इसके सबूत भी दिखा रही है. इतना ही नहीं माला ने यह भी कहा की उसका कोइ अपहरण नहीं हुआ है, ना ही अपहरण में कोई हथियार प्रयोग किया गया था. हालांकि अब भी माला और मनीष पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. बता दें की दरभंगा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार 25 अप्रैल को शादी के बाद दुल्हन जब 26 अप्रैल को अपने ससुराल जा रही थी तभी बीच रास्ते से पिस्टल के बल चार बाइक पर आठ हथियारबंद बदमाशों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया था. वे उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर मौके से फरार हो गए थे.

पिस्टल दिखाकर दुल्हन को उठा ले गए थे ‘बदमाश’

दुल्हन माला कुमारी विदाई में दूल्हा संजय राम के साथ बोलेरो गाड़ी से निकली थी. बोलेरो गाडी में दूल्हा दुल्हन के आलावा दूल्हे का बहनोई और दुल्हन का एक भाई पप्पू राम भी सवार थे. सभी लोग मधुबनी से निकलकर दरभंगा अपने गांव घनश्यामपुर पहुंचते. तभी सकतपुर थाना इलाके के सुतरिया पुल के पास चार बाइक पर आठ हथियार बंद लोगो ने दुल्हन की बोलेरो गाड़ी को रुकवाया और पिस्टल की नोंक पर दुल्हन को अगवा कर अपने साथ लेकर निकल गए थे. भागने से पहले सभी हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी भी दी थी.

लड़की वालों से सारा खर्च वसूलने पर अड़ा दूल्हा

लिखित शिकायत के अनुसार हथियार के बल अपराह्न करने पहुंचे बदमाश में से एक की पहचान लड़की के भाई पप्पू राम ने की थी, जिसका नाम भी आवेदन में मनीष कुमार यादव दिया गया है. आवेदन के अनुसार आरोपी मनीष कुमार यादव दुल्हन के गांव का ही रहने वाला है पुलिस पीड़ित कि लिखित शिकायत के बाद पुरे मामले को अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुट गयी थी. घटना के बाद पीड़ित दूल्हा संजय राम इस घटना से इतना आहत हुआ है की अब वह अपने शादी का पूरा खर्च न सिर्फ लड़की वालों से वसूल करना चाहता है बल्कि दुल्हन को अगर पुलिस खोज कर भी लाती है तो उसे वह अपनाने को तैयार नहीं है.

Advertisements
Advertisement