फतेहपुर: शौच करने गया युवक की नदी में डूबने से मौत, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बकेवर थाना क्षेत्र ग्राम बेता केवटरा ग्राम निवासी रामदास पुत्र शिवलाल पर रिंद नदी के किनारे बुधवार भोर पहर घर से शौच क्रिया करने गया था. इस दौरान रिंद नदी में जिससे उसका पैर फिसल गया पैर फिसलते ही गहरी गड्ढे में डूब गया सुबह जब आसपास के किसान खेतों के आसपास गए तो रिंद नदी में शव उतराता देख हड़कंप मच गया.

Advertisement

आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी. पुलिस तथा गोताखोरों की मदद से शव को नदी के बाहर से निकल गया, पुलिस ने शव की शिनाख्त किया कर मृतक रामदास पुत्र शिवलाल निवासी बेता केवउटरा का निकला जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

परिजनों के अनुसार रामदास सुबह शौच क्रिया के लिए घर से निकला था, मृतक के परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए, मृतक का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisements