सहारनपुर : “अखिलेश को दलितों से परहेज़?” — BJP अध्यक्ष का बड़ा हमला

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़ी पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.सहारनपुर दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उनके बयान को दलित विरोधी बताया.

Advertisement

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि उसकी सरकारों में दलितों का सबसे अधिक उत्पीड़न हुआ है.उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, यहां तक कि उनकी पार्टी के एक मंत्री ने उन्हें भू-माफिया तक कह दिया था.

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने कभी किसी दलित व्यक्ति को शीर्ष पद पर नहीं बैठाया, जिससे उनके विचारों की असलियत सामने आती है.उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव का रवैया हमेशा वोटबैंक आधारित रहा है, और अगर किसी दूसरे समाज का व्यक्ति पहलगाम जैसे आतंकी हमले में मारा जाता, तो वे उनके घर जरूर जाते, लेकिन दलितों के साथ उनका रवैया हमेशा उदासीन रहा है.

भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव से उनके बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है और कहा कि भाजपा दलित समाज का सम्मान करना जानती है, न कि केवल दिखावा करती है.प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भी भारी मौजूदगी रही.

Advertisements