आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 29 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी मात दी. इस मुकाबले में कोलकाता की जीत में अहम कारक उनके स्पिनर्स रहे, जिन्होंने इस मैच को पलटने में अहम भूमिका निभाई. वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन ने इस बार आईपीएल में सिर्फ विकेट्स ही नहीं चटकाए, बल्कि रन रोकने में भी जबरदस्त नियंत्रण दिखाया है.
वर्तमान सीजन में KKR के स्पिनर्स का संयुक्त इकोनॉमी रेट मात्र 7.24 का रहा है, जो सभी टीमों में सबसे कम है. T20 क्रिकेट में जहां रन बटोरना आसान माना जाता है, वहां इतने कम इकोनॉमी रेट पर गेंदबाजी करना असाधारण है. कोलकाता के सभी स्पिनर्स का एवरेज 23.33 का है. वहीं डॉट% (खाली गेंद फेंकने का प्रतिशत) 36.2 है. वहीं बाउंड्री प्रतिशत भी 12.83 है. ये सभी पांच पैरामीटर में केकेआर के स्पिनर्स बेस्ट हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 10 मैचों में 13 विकेट झटके हैं और उनका एवरेज मात्र 21.46 का है. वहीं सुनील नरेन एक बार फिर पुराने रंग में नजर आ रहे हैं, उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट लेकर 7.69 की इकोनॉमी और 25.40 का एवरेज बनाए रखा है.
दिल्ली कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में दोनों पारियों में 16-20 ओवरों में नौ विकेट गिरे, जो पिछले सप्ताह बेंगलुरु में RCB बनाम RR गेम के साथ इस सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट हैं. दोनों मैचों में लगभग समान स्कोर थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL मैच में स्पिनरों द्वारा लिए गए 10 विकेट संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं. जबकि 2023 में यहां इन्हीं दो टीमों के बीच होने वाले मैच में भी इतने ही विकेट गिरे थे.
सुनील नरेन ने पलटा मैच, केकेआर को दिलाई जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 29 अप्रैल को दिल्ली और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से मात दी. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली 190 रन ही बना सकी. इस मैच का टर्निंग प्वाइंट सुनील नरेन की वो तीन जादुई गेंद थीं, जिन्होंने दिल्ली को जीत से दूर कर दिया.
नरेन ने पहले खतरनाक दिख रहे अक्षर पटेल को 14वें ओवर में पवेलियन भेजा. अक्षर ने 43 रन बनाए. इसके बाद उसी ओवर में नरेन ने स्टब्स को भी चलता किया और दिल्ली की कमर तोड़ दी. स्टब्स ने दिल्ली को कई मैच जिताए हैं. इसके बाद आखिरी कड़ी फाफ के रूप में थी, जिसे नरेन ने अपने खाते के आखिरी और मैच के 16वें ओवर में तोड़ दिया. फाफ भी 62 रन बनाकर आउट हो गए. बैक-टू-बैक मिले इन झटकों से दिल्ली उबर नहीं पाई. नरेन ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए और 3 विकेट लिए. एक रन आउट भी किया.
205 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी. लेकिन दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल का विकेट सबसे अहम था, जिन्हें 5वें ही ओवर में नरेन ने रन आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और फाफ के बीच अच्छी साझेदारी पनपी. दिल्ली एक समय लग रहा था कि मैच आसानी से जीत जाएगी. लेकिन इसके बाद नरेन गेंदबाजी के लिए आए.